नाराजगी नींदों की…..
कशमकश ख्यालों की….
Dil ke jazbaati lafzon ki ek mehfil ! | दिल के जज्बाती लफ्जो की एक महफ़िल !
नाराजगी नींदों की…..
कशमकश ख्यालों की….
देख ज़िन्दगी इस तरह ना रुला मुझे,
मै खफा हुआ तो छोड़ दूँगा तुझे भी…!!!
हैरान कर दिया उसने आँसुओं की वजह पूछ कर,
जो शक़्स कभी मुझको मुझसे ज़्यादा जानता था…!!!
काश तुझ पर भी लागू होती आर.टी.आई,
ऐ जिन्दगी….तुझसे बहुत से जवाब चाहिए…!!!
अपनी खुशियों की चाबी किसी को न देना,
दाेस्त
लोग अक्सर दूसरों का सामान खो देते हैं..!!
नींद में भी गिरते हैं मेरी आँख से आंसू
जब भी तुम ख्वाबों में मेरा हाथ छोड़ देती हो..
रहता हूं किराये के घर में…
रोज़ सांसों को बेच कर किराया चूकाता हूं….
मेरी औकात है बस मिट्टी जितनी…
बात मैं महल मिनारों की कर जाता हूं….
जल जायेगा ये मेरा घर इक दिन…
फिर भी इसकी खूबसूरती पर इतराता हूं….
खुद के सहारे मैं श्मशान तक भी ना जा सकूंगा…
इसीलिए जमाने में दोस्त बनाता हूँ ।
कभी टूटा नहीं मेरे दिल से तेरी यादों का रिश्ता,
बातचीत किसी से भी हो, ख्याल तेरा ही रहता है…!!!
तू उदास न रहा कर तुझे वास्ता है हमारा ,
एक तेरा ही चेहरा देख कर तो हम अपना गम भुलाते हैं…!!!
एक बार आना है तेरे शहर में जिन्दगी,
देखूँ तो सही,
बेवफाओं का शहर होता कैसा है…!!!