फकीरों की मौज का क्या कहना साहब,
राज ए मुस्कराहट पूछा तो बोले सब आपकी मेहरबानी है !!
Tag: Hindi
अजब तमाशे है
अजब तमाशे है दुनिया में यारों,
कोड़ीयो में इज्जत और करोड़ो में कपड़े बिकते है !!
तुम्हारी बेरूखी ने
तुम्हारी बेरूखी ने लाज रख ली बादाखाने की……!
तुम आंखों से पिला देते तो पैमाने कहाँ जाते…..
पत्तें से गिरती बून्द
पत्तें से गिरती बून्द हो या गीले बालों से…
मौसम का असर तो दोनों पर ही जवां हैं..
क्या किस्मत पाई है
क्या किस्मत पाई है रोटीयो ने भी निवाला बनकर
रहिसो ने आधी फेंक दी, गरीब ने आधी में जिंदगी गुज़ार दी!!
जीत कर मुस्कुराए तो
जीत कर मुस्कुराए तो क्या मुस्कुराए
हारकर मुस्कुराए तो जिंदगी है….
ग़ज़ल भी मेरी है
ग़ज़ल भी मेरी है पेशकश भी मेरी है
मगर लफ्ज़ो में छुप के जो बैठी है वो बात तेरी है…
एक एक कतरे से
एक एक कतरे से आग सी निकलती है
हुस्न जब नहाता है भीगते महीनों में !!
.
नर्म नर्म कलियों का रस निचोड़ लेती हैं
पत्थरों के दिल होंगे इन तितलियों के सीनों में।
आँख का आंसू
आँख का आंसू ना हमसे बच सका ,
…
घर के सामान की हिफाजत क्या करें….
कुछ तो हम ख़ुद भी
कुछ तो हम ख़ुद भी नहीं चाहते शौहरत अपनी,और कुछ लोग भी ऐसा नहीं होने देते…!!