एक सूत्र में बँधी

झाड़ू, जब तक एक सूत्र में बँधी होती है, तब तक वह “कचरा” साफ करती है।

लेकिन वही झाड़ू जब बिखर जाती है तो खुद कचरा हो जाती है।

Aaja Kareeb Itna

aaja kareeb itna ki meri saanso ko mehka
de…
barso se tarsi hui in baahon ko saza de…
hai ishq ki farmaish na rok apne kadmo ko…
tere jism ki khusboo ko meri rooh m bsa de…
ye garam teri saanse takrane de meri saanso
se…
aa pas mere itna ki har doori ko mita de……..

दोस्ती इन्सान की

दोस्ती इन्सान की ज़रुरत है!

दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है!

आपके प्यार की वजह से जिंदा हूँ!

वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है!

दिल के उजले

दिल के उजले कागज़ पर हम कैसा गीत लिखें
बोलो तुमको ग़ैर लिखें या अपना मीत लिखें

नीले अम्बर की अंगनाई में तारों के फूल
मेरे प्यासे होटों पर है अंगारों के फूल
इन फूलों को आख़िर अपनी हार या जीत लिखें

कोई पुराना सपना दे दो और कुछ मीठे बोल
लेकर हम निकले हैं अपनी आखों के कश्कोल
हम बंजारे, प्रीत के मारे, क्या संगीत लिखें

शाम खड़ी है एक चमेली के प्याले में शबनम
जमुना जी के ऊंगली पकड़े खेल रहा है मधुबन
ऐसे में गंगा जल से राधा की प्रीत

हुनर सीख लो

खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो,..

सहारे कितने भी सच्चे हो एक दिन साथ छोड़ ही जाते हैं.