कहाँ मांग ली थी कायनात जो इतनी मुश्किल हुई ए-खुदा,
सिसकते हुए शब्दों में बस एक शख्स ही तो मांगा था…!!!
Dil ke jazbaati lafzon ki ek mehfil ! | दिल के जज्बाती लफ्जो की एक महफ़िल !
कहाँ मांग ली थी कायनात जो इतनी मुश्किल हुई ए-खुदा,
सिसकते हुए शब्दों में बस एक शख्स ही तो मांगा था…!!!
दबे दबे होंठो से कुछ बात आज कह दो,
दिल मैं जो दबाये हैं वो अरमान आज कह दो,
कह दो कि…
मुझसे कितना प्यार करते हो,
कह दो कि…
दिल में सिर्फ मुझको रखते हो,
…न कह सको अगर होंठो से कुछ,
तो प्यार के कुछ ख़त मेरे नाम कर दो,
कुछ तो कहो कुछ इशारा तो दो,
हवाओं के झोंको से कह दो,
या खूबसूरत फ़िज़ाओं से,
बस प्यार है मुझसे एक बार तो कह दो,
नहीँ कहते हो मुझसे कुछ तब भी कुछ इशारे होते हैं,
ना जाने क्या कशिश है तुम्हारी आँखों में…
कि देख के मुझे ये झुक जाती हैं,
थोड़ी थोड़ी हया आती है इनको,
और लज्जा से ये शर्मा जाती हैं,
कभी कभी दांतो से होंठों को दबाने लगते हैं,
…तो कभी कभी खुद मैं सिमटने लगते हैं,
शायद ये दिल को पहली बार हुआ है,
कुछ मीठा सा एहसास है,
कई लोगो ने मुझसे कहा शायद तुम्हे भी प्यार हुआ है,
कैसे ये जान लूँ क्यों लोगों की बात मान लूँ…
एक बार ही सही दबे दबे होंठो से कुछ बात कह दो,
कि है आग प्यार की आपके दिल में दबी कहीं,
इतना एक बार कह दो,
मेरी कश्मकश को एक नाम दे दो,
प्यार का कोई पैगाम दे दो,
फिर लिखो कोई दिल की कहानी,
कि थी कोई हीर जो थी रांझे की दीवानी,
…जिसने माना था तुम्हें प्यार और कहा था,
कि दबे दबे होंठो से कुछ बात कह दो,
“मीत” है तुम्हें भी है प्यार मुझसे…
…इतना बस एक बार कह दो !!
फासला नज़रों का धोखा भी हो सकता है।
वो मिले ना मिले तुम हाथ बढ़ा कर देखो
क्यों कोई मेरा इंतज़ार करेगा,
अपनी ज़िंदगी मेरे लिए बेकार करेगा,
हम कौन सा किसी के लिए ख़ास है,
क्या सोच कर कोई हमें याद करेगा !!
मौत का आलम देख कर तो ज़मीन भी दो गज़ जगह दे देती है…
फिर यह इंसान क्या चीज़ है जो ज़िन्दा रहने पर भी दिल में जगह नहीं देता…
दूरियां भी क्या क्या
करा देती हैं….
कोई याद बन गया….
कोई ख्वाब…
Har Baat ko zubaa nahi milti,
Har Aarzoo ko duwa nahi milti,
Haste raho to duniya rahti hai saath,
Aasuwo ko toh Aankhon me bhi panah nahi milti…!!
Ab bhi taaza hai zakhm seene mein,
Bin tere kya rakha hai jeene mein,
Hum to zinda hain tera sath paane ko,
Warna deir kitni lagti hai zaher peene mein..
Ab wafa se mukar gaya hai dil,
Ab mohabbat se dar gaya hai dil,
Ab saharon ki baat mat karna,
Ab dilason se bhar gaya hai dil,
Jab bulate the zinda dil the hum,
Ab na aao ke mar gaya hai Aabil.
Kya bhala dhoondhate ho seene mein,
Jaan se bhi guzar gaya hai Aabil .
Ab woh pagalpan na woh wehshat hai,
Chot kha kar sudhar gaya hai
सूर्य उदय होते समय लाल होता है, और अस्त होते वक़्त भी |
महान व्यक्तियों का व्यवहार संपत्ति और विपत्ति में एक समान रहता है