लोग जलते रहे मेरी मुस्कान पर;
मैंने दर्द की अपने नुमाईश न की;
जब जहाँ जो मिला,
अपना लिया – जो न मिला,
उसकी ख्वाहिश न की…!!!
Dil ke jazbaati lafzon ki ek mehfil ! | दिल के जज्बाती लफ्जो की एक महफ़िल !
लोग जलते रहे मेरी मुस्कान पर;
मैंने दर्द की अपने नुमाईश न की;
जब जहाँ जो मिला,
अपना लिया – जो न मिला,
उसकी ख्वाहिश न की…!!!
चढ़ने दो अभी और ज़रा वक़्त का सूरज
हो जायेंगे छोटे जो अभी साये बड़े हैं ।
जो सब्र के साथ इन्तजार करना जानते हैं,
उनके पास हर चीज किसी न किसी तरीके से पहुंच जाती है ।।
भरे बाज़ार से अक्सर मैं खाली हाथ लौट आता हूँ..
पहले पैसे नहीं हुआ करते थे, अब ख्वाहिशें नहीं रहीं….
I want to go to sleep at night, wake up every day,
and breathe knowing you are truly mine…
चलो फिर से कहीं दिल लगा लेते हैं ,…
…
सुना है अच्छे दिन आने वाले हैं ।
Ab tujse sikayat krna mere bas me nhi…
Tu chahat meri thi pr amanat sayad kisi or ki…!!!
Chand Se Faryad To Karta Hoga
ღWo Mujhe Zyada Nahi Par Yaad To Karta Hoga.
न समझ भूल गया हूँ तुझे ,
तेरी खुशबू मेरे सांसो में आज भी हैं !!
मजबूरियों ने निभाने न दी मोहब्बत !
सच्चाई मेरी वाफाओ में आज भी हैं !!
कभी उदास बेठी हो तो बताना,
हम फिर से दिल दे देंगे खेलने के लिए !!