हमें गुजारने को ज़िन्दगी थी बस एक बहाने कि जरुरत, रास्ते में लोग गम देते गये और हमारी बसर होती गयी…..
Tag: Hindi Shayri
जो करते है मोहब्बत
जो करते है मोहब्बत सूरत देखकर, वो करते है वफ़ा जरूरत देखकर !!
ऐसे माहौल में
ऐसे माहौल में दवा क्या दुआ क्या हैं… जहाँ कातिल ही खुद पूछे की हुआ क्या हैं…
मेरे न हो सको तो
मेरे न हो सको तो कुछ ऐसा कर दो, मैं जैसा था मुझे फिर से वैसा कर दो !!
हम इश्क के
हम इश्क के फ़कीर है प्यारे छीनकर ले जायेंगे… दिल की धड़कने तुम्हारी
तू इतना प्यार कर
तू इतना प्यार कर जितना तू सह सके, बिछड़ना भी पड़े तो ज़िंदा रह सके !!
मुझे बेपनाह मोहब्बत
मुझे बेपनाह मोहब्बत के सिवा कुछ नहीं आता, चाहो तो मेरी “साँसो की तलाशी ले लो….
भूल बैठा है
भूल बैठा है वो मेरा नाम न जाने कब से दिल ने सदियों से जिसे अपना बना रखा है …
उठा कर कफ़न
उठा कर कफ़न , ना दिखाना चेहरा मेरा उनको उसे भी तो पता चले के यार का दीदार न हो तो कैसा लगता है…!!!
बड़ी भूल हुई
बड़ी भूल हुई समझा प्यार है नफ़रत में जिन्दादिली कमाल है