रिश्ते होते है मोतियों की तरह …
कोई गिर भी जाये तो झुक के उठा लेना चाहिए ।
Tag: Hindi Shayri
एक हँसती हुई परेशानी
एक हँसती हुई परेशानी, वाह क्या जिन्दगी हमारी है।
दिल की बस्ती
दिल की बस्ती पुरानी दिल्ली है ,जो भी गुजरा है उसने लूटा है|
जुड़ नही पाये
जुड़ नही पाये पुर्जे उन खतो के, फिर कभी,
मेरी ज़िन्दगी मेरे सामने, तड़प-तड़प कर मरी …..
एहसास थोड़े कम लिखूंगा
एहसास थोड़े कम लिखूंगा अब से…!
क्यू कि
दिल को शिकायत है कि मैं चुगली करने लगा हूँ….!!
लफ़्ज़ मैने भी
लफ़्ज़ मैने भी चुराए है कई जगह से
कभी तेरी मुस्कान से कभी तेरी बेरुखी से|
बस यही सोचकर
बस यही सोचकर मैं शिकवा नहीं करता…!!!
हर कोई तो यहाँ पर वफ़ा नहीं करता….
इश्क़ की दुनिया में
इश्क़ की दुनिया में
क्या-क्या हमको सौग़ातें मिली सूनी सुबह…..रोती शामें…..
…..जागती रातें मिली…
यह भी नहीं कि
यह भी नहीं कि मेरे मनाने से आ गया
जब रह नहीं सका तो .. बहाने से आ गया |
हमें कोई ना पहचान पाया
हमें कोई ना पहचान पाया
दोस्तों
.
.
कुछ अंधे थे, कुछ अंधेरों में थे