प्यार कमजोर दिल से

प्यार कमजोर दिल से किया नहीं जा सकता!
ज़हर दुश्मन से लिया नहीं जा सकता!
दिल में बसी है उल्फत जिस प्यार की!
उस के बिना जिया नहीं जा सकता!

सोचता तक नहीं हूँ

सोचता तक नहीं हूँ यारा कभी, मेरे मुकद्दर मै क्या क्या है

मुस्करा कर मुलाकात करता हूँ वक्त के हर एक लम्हे से|

बस इतनी सी

बस इतनी सी बात पर हमारा परिचय तमाम होता है !
हम उस रास्ते नही जाते जो रास्ता आम होता है…!!!

तेरा प्यार मुझको

तेरा प्यार मुझको तड़पाता ही रहता है!
तेरा ख्वाब मुझको तरसाता ही रहता है!
बन चुकी है जिन्द़गी जुल्मों-सितम की यादें,
मेरा नसीब मुझको तो रुलाता ही रहता है!

एक उम्र है

एक उम्र है जो तेरे बगैर
गुजारनी है.,

और एक लम्हा है जो तेरे बगैर
गुजरता नहीं……….