खुशियों का रंग

खुशियों का रंग दर्द की तस्वीर बदल दे अब तो हमारे पाँव की ज़ंज़ीर बदल दे… लिक्खा नही नसीब में तूने वो एक शख्स मौला तू मेरे हाथ की तकदीर बदल दे

किस हक़ से

किस हक़ से मांगू तुमसे तुम्हारा वक़्त ना वक़्त मेरा है और ना तुम मेरे हो ..

भरोसा खुद पर रखो

भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाता है…!!! और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाता है…!!!

मैंने आंसू को

मैंने आंसू को समझाया, भरी महफ़िल में ना आया करो, आंसू बोला, तुमको भरी महफ़िल में तन्हा पाते है, इसीलिए तो चुपके से चले आते है…

तकलीफ ये नही की

तकलीफ ये नही की किस्मत ने मुझे धोका दिया मेरा यकिन तुम पर था, किस्मत पर नही..

ना किस्सों से

ना किस्सों से और ना किश्तों से.. ये ज़िन्दगी बनती है कुछ रिश्तों से…

मुझसे मिलना है

मुझसे मिलना है तो मिल आके फ़क़ीरों की तरह, मुझसे मिलने के लिए ख़ुद् को सिकन्दर न बना.. !!

झील की चादर पे

झील की चादर पे फैली मौत सी ख़ामोश उदासी देखता हूँ… पानी के इतने पास हूँ पर बिन तेरे ज़िंदगी प्यासी देखता हूँ?

मत जियो उसके लिए

मत जियो उसके लिए जो दुनिया के लिए खूबसूरत हो | जियो उसके लिए जो तुम्हारी दुनिया खूबसूरत बनाये|

यूँ चुराकर नही

यूँ चुराकर नही लाया करते दुसरो की शेर-ओ शायरी को कुछ अपने लफ़्ज़ों पर भी तो एतबार रखिये|

Exit mobile version