तुम नाराज हो जाओ रूठो या खफा हो जाओ, पर बात इतनी भी ना बिगाड़ो की जुदा हो जाओ।।
Tag: हिंदी शायरी
ख्वाब सिर्फ देखना नहीं
ख्वाब सिर्फ देखना नहीं सच भी करना है, तुम पर सिर्फ मरना ही नहीं तुम्हे अपना करना है।।
बहुत हिम्मत रखनी पड़ती है
बहुत हिम्मत रखनी पड़ती है, टूटे हुए दिल के साथ मुस्कुराने में।।
भूल ही गये होंगे
भूल ही गये होंगे वो मुझे, वरना इतने दिन तक कोई नाराज़ तो नहीँ रहता।।
कभी कभी मेरी आँखे
कभी कभी मेरी आँखे यूँ ही रो पडती है, मै इनको कैसे समझाऊँ की कोई शख्स चाहने से अपना नहीं होता।।
मुझको छोड़ने की
मुझको छोड़ने की वजह तो बता देते, मुझसे नाराज थे या मुझ जैसे हजारों थे।।
साथ भले ही
साथ भले ही मंज़िल तक ना था लेकिन, बहुत खूबसूरत थे वो रास्ते जहाँ तुम साथ चलते थे।।
तुम्हे खो के ही तो समझ में
तुम्हे खो के ही तो समझ में आया, क्या हमको पाना था जो ना पाया।।
गुस्सा वही इंसान कर सकता है
गुस्सा वही इंसान कर सकता है, जिसने कभी कूट कूट कर मोहब्बत की हो।।
कुछ तो बात होगी
कुछ तो बात होगी बुरे लोगो में, यूँ ही खुदा उन्हें इतनी बरकत नही देता।।