तुझे मनाने के सारे तरीके

तुझे मनाने के सारे तरीके खत्म हुए, पर तेरे रुठने के बहाने|

तुम्हें मुझ तक

तुम्हें मुझ तक मुझे तुम तक पहुँचाने के, ख़ूबसूरत एहसास का नाम है शायरी।।

एक तेरी रूह ही थी

एक तेरी रूह ही थी जिसको अपने जिस्म में उतार लिया, वरना हम तो वो हैं जो खुद को धूल भी लगने ना दें।।

तुझे भूलने के लिए

तुझे भूलने के लिए मुझे सिर्फ़ एक पल चाहिए, वह पल जिसे लोग अक्सर मौत कहते हैं।।

किसी का हो कर

किसी का हो कर, फिर से खुद का होना, बहुत मुश्किल होता है।।

खता ये हुई

खता ये हुई तुम्हे खुद सा समझ बैठे, जबकि तुम तो तुम ही थे।।

जो दिल में आए

जो दिल में आए वो सब करना, बस एक गुजारिश है, किसी से अधूरा प्यार मत करना।।

करीब आओगे तो

करीब आओगे तो शायद मुझे समझ लोगे, ये फासले तो गलत फहमिया बढाते है।।

रिश्ते संजोने में

रिश्ते संजोने में एक इंसान झुकता चला गया, और लोगो ने इसे उसकी औकात समझ लिया।।

सच्चे इश्क में

सच्चे इश्क में अल्फाज़ से ज्यादा, एहसास की एहमियत होती है।।

Exit mobile version