उड़ने में कोई बुराई नहीं है आप भी उड़े
लेकिन उतना ही जहा से ज़मीन साफ दिखाई देती हो…
Tag: हिंदी शायरी
लोग पढ़ लेते है
लोग पढ़ लेते है आँखों से मेरे दिल की बात…!!
अब मुझसे तेरी मोहब्बत की हिफाजत नहीं होती……!!
उनकी रहबरी के
उनकी रहबरी के काबिल नहीं हूँ मैं
वरना यूं साथ क्यूँ छोड़ जाते वो…..
तुमने उम्मीद दी
तुमने उम्मीद दी
मैंने उम्मीद की
हम दोनों यूं ही
नदी के दो किनारों की तरह
चलते रहे
जीवन तक……
तुम्हे क्या पता
तुम्हे क्या पता
कि जब मैं प्रेम में होता हूँ
तो खुद से बहुत दूर होता हूँ।
चेहरे के रंग
चेहरे के रंग को देखकर दोस्त ना बनाना.. दोस्तों ..
तन का काला तो चलेगा लेकिन मन का काला नहीं।
अब लोग पूछते हैं
अब लोग पूछते हैं हमसे.. तुम कुछ बदल गए हो
बताओ टूटे हुए पत्ते अब .. रंग भी न बदलें क्या..!!
उनका ईश्क चाँद जैसा था …
उनका ईश्क चाँद जैसा था … पुरा हुआ…तो घटने लगा…!!
ज़िन्दगी ये चाहती है
ज़िन्दगी ये चाहती है कि ख़ुदकुशी कर लूँ,
मैं इस इन्तज़ार में हूँ कि कोई हादसा हो जाए।
तुम्हारे बाद बस
तुम्हारे बाद बस इतना हुआ है,
अब खिड़की से बारिश देखता हूँ मैं|