तुम मिल जाओ…..निजात मिल जाये,
रोज़ जीने से……………..रोज़ मरने से..!!
Tag: शायरी
तुझ को देखे
तुझ को देखे बिना करार ना था,
एक ऐसा भी……वक्त गुजरा है..!!
एक जरा जायके में
एक जरा जायके में कडवा है,
वरना सच का कोई जबाब नहीं.!!
हंसने पे भी
हंसने पे भी आ जाते हैं आँखों में आंसु
कुछ लोग मुझे ऐसी दुआ दे कर गये हैं |
मेरी हर एक अदा में
मेरी हर एक अदा में छुपी थी मेरी तमन्ना,
तुम ने महसुस ना की ये और बात है,
मैने हर दम तेरे ही ख्वाब देखें,
मुझे ताबीर ना मिली ये और बात है,
मैने जब भी तुझ से बात करनी चाही,
मुझे अलफाज़ ना मिले ये और बात है,
कुदरत ने लिखा था मुझको तेरी तमन्ना में
मेरी किस्मत में तुम ना थे ये और बात है
ग़ज़ब ख़ूबसूरत है
ग़ज़ब ख़ूबसूरत है, तुम्हारा हर अन्दाज़,
इश्क़ में जलने का, मुहब्बत में जलाने का..!!
फूलों को मैं बिछाऊं
फूलों को मैं बिछाऊं…
कहां है मेरी बिसात..
कांटे उठा लिए हैं मगर …
मैने तेरी राह के…!!
पूरी दुनिया से
पूरी दुनिया से जुदा सा है वो,
हम जिसे चाहते हैं खुदा सा है वो ।
आजमाया है आज फिर
आजमाया है आज फिर हवाओं ने तो गिला कैसा
वो कौन सा दौर था जब आंधियो ने चिरागों के इम्तिहान ना लिए..
बग़ैर पूछे मेरे
बग़ैर पूछे मेरे सर में भर दिया मज़हब।
मैं रोकता भी तो कैसे कि मैं तो बच्चा था॥