हर रात कुछ खवाब अधूरे रह जाते हैं…
किसी तकिये के नीचे दबकर अगली रात के लिये….
Tag: शायरी
एक अरसे से
एक अरसे से मुयासिर ही नहीं है वो लफ्ज़ ,
जिसे लोग करार कहते हैं …!!
सहम उठते हैं
सहम उठते हैं कच्चे मकान पानी के खौफ़ से,
महलों की आरज़ू ये है कि बरसात तेज हो
सिर्फ महसूस किये जाते हैं
सिर्फ महसूस किये जाते हैं
कुछ एहसास कभी लिखे नहीं जाते..।।
तुम तो डर गए
तुम तो डर गए एक ही कसम से..!
हमें तो तुम्हारी कसम देकर हजारो ने लूटा है..!
किसी भी मौसम मे
किसी भी मौसम मे खरीद लीजिये जनाब…
मोहब्बत के जख्म हमेशा ताजे ही मिलेगें…!
यूँ ना हर बात पर
यूँ ना हर बात पर जान हाजिर कीजिये,
लोग मतलबी हैं कहीं मांग ना बैठे…!!!
सवाल ज़हर का
सवाल ज़हर का नहीं था
वो तो हम पी गए
तकलीफ लोगो को बहुत हुई
की फिर भी हम कैसे जी गए
इक चेहरा पड़ा मिला
इक चेहरा पड़ा मिला मुझे, रास्ते पर,
जरूर किरदार बदलते वक्त गिरा होगा|
बदलवा दे मेरे
बदलवा दे मेरे भी नोट ए ग़ालिब,
या वो जगह बता दे, जहां कतार न हो..