एक आईना और एक मैं,
इस दुनिया में तेरे दिवाने दो !!
Tag: शायरी
धुप में रहने वाले
धुप में रहने वाले जल्दी निखर जाते है,
छाया में रहने वाले जल्दी बिखर जाते है !!
पुराने लोग नया हौसला
पुराने लोग नया हौसला तो क्या देंगे
मगर बुज़र्गों से मिलते रहो दुआ देंगे..
टूटे हुए घर
टूटे हुए घर भी ज़रा देख ले चल के…
तन्हाई में नक़्शे न बना ताज महल के…
फ़साना ये मुहब्बत का
फ़साना ये मुहब्बत का है अहसासों पे लिख जाना….
छलकते जाम चाहत के मेरी प्यासों पे लिख जाना…
शायरी मांगती है
हमसे पूंछो शायरी मांगती है कितना लहू,
लोग समझते हैं कि धंधा बड़े आराम का है।
आते हैं दिन हर किसी के
आते हैं दिन हर किसी के बेहतर,
जिंदगी के समंदर में हमेशा तूफान नही रहते।
बड़ा बाजार है
बड़ा बाजार है ये दुनियां, सौदा संभल के कीजिये,
मतलब के लिफाफे में बेसुमार दिल मिलते है …….!!
इश्क है तो इश्क का
इश्क है तो इश्क का इजहार होना चाहिये….
आपको चेहरे से भी बीमार होना चाहिये…
ऐरे गैरे लोग
ऐरे गैरे लोग भी पढ़ने लगे हैं इन दिनों…
आपको औरत नहीं अखबार होना चाहिये…