ये ख्वाब है

ये ख्वाब है, खुश्बू है, के झोंका है के तुम हो…!

ये धुंध है, बादल है, के साया है, के तुम हो …

सब कहते हैं

सब कहते हैं ज़िन्दगी में सिर्फ एक बार प्यार करना चाहिए लेकिन तुमसे तो मुझे बार बार प्यार करने को दिल चाहता है।