तेरी यादों की संदूक में …..
मैं दबा पड़ा हूँ
किसी पुराने खत की तरह !!
Tag: शर्म शायरी
Usoolo pe aanch
Usoolo pe aanch aaye….Toh takrana zaruri hai….
Zinda hai Toh… Zinda nazar aata zaruri hai..
इन धुंधली यादो
मेरी इन धुंधली यादो …. इन बिखरे आँसूओ मैं ही सही … पर तुम आज भी मौजूद हो मुझमे …..
जिसको तलब हो
जिसको तलब हो हमारी,वो लगा ले
बोली..
सौदा बुरा नही बस “हालात” अच्छे नही है.. !!
अगर उसे समझना है
हर “इंसान” अपनी
“जुबां” के “पीछे” “छुपा” हुआ है
अगर उसे “समझना” है तो
उसे “बोलने” दो!
आखों में आंसू
एक बुढा व्यक्ति अपना मोबाईल लेकर रिपेयरिंग की दुकान पर गया और दिखाया.
रिपेयरिंग वाले ने कहा: यह बिलकुल ठीक काम कर रहा है
वृद्ध की आखों में आंसू आ गये बोला : फिर इसमें मेरे बच्चो के फोन क्यों नही आते?
समय के एक तमाचे
समय के एक तमाचे की देर है प्यारे, मेरी फ़क़ीरी भी क्या,
तेरी बादशाही भी क्या..
जिसके पेट भरे है
जिसके पेट खाली है वो झंडा बेच रहे हैं, और जिसके पेट भरे है वो अपना देश बेच रहे हैं।
अपनी मर्जी से
अपनी मर्जी से तो मुझे खाक भी मंजूर है…
तेरी शर्तो पर तो ताज भी मंजूर नहीं…!!!
इंसान सब कुछ
इंसान सब कुछ कोपी कर सकता है. . .
केवल नसीब या किस्मत कोपी नहीं कर सकता…