मैं परेशान हूँ

इस दुनियाँ के हर शख्स को नफरत है “झूठ” से…

मैं परेशान हूँ ये सोचकर, कि फिर ये “झूठ” बोलता कौन है”।

सदा उनके कर्जदार

सदा उनके कर्जदार रहिये जो आपके लिए कभी खुद का वक्त नहीं देखता है,
और सदा उनसे वफ़ादार रहिये जो व्यस्त होने के

बावजूद भी आपके लिए वक़्त निकालता है।

ना हसरते पाली

ना हसरते पाली जहांन के लिए ना सीढ़िया लगाई आसमान के लिए
जिंदगी ने यही सिखाया सबक जीते रहो दूसरे की मुस्कान के लिए

अगर यूँ ही

अगर यूँ ही कमियाँ निकालते रहे

आप….
तो एक दिन सिर्फ खूबियाँ रह जाएँगी मुझमें….!

अपनों को तनहा

मैंने पत्थरों को भी रोते देखा है झरने के रूप में..
मैंने पेड़ों को प्यासा देखा है सावन की धूप में…!
घुल-मिल कर बहुत रहते हैं लोग जो शातिर हैं बहुत…
मैंने अपनों को तनहा देखा है बेगानों के रूप मे….!!!!

दहेज से जली बेटी

दहेज से जली बेटी को

बाप ने जब आग देनी चाही तो
लाश कराहते हुए बोल पड़ी “बाबूजी

फिर मत जलाओ.,
जलने पर बड़ा दर्द होता है….!!

किसी ने अपना बनाया

किसी ने अपना बनाया, बना के छोङ दिया
मुझे गले से लगाया, लगा के छोङ दिया
गले से लगके मिले गैरों से वो महफिल मे
हमारा हाथ दबाया, दबाके छोङ दिया
मेरे सलाम का इस नाज से दिया है जवाब
अदब से हाथ उठाया, उठा के छोङ दिया