आज भी बेखबर है

तुम गैर हो चुके हो इस बात की ज़माने को खबर है,
पर हम तो सिर्फ तेरे ही है इस बात से तू आज भी बेखबर है !!

इश्क़ के चर्चे

इश्क़ के ख़याल बहुत हैं.. इश्क़ के चर्चे बहुत हैं..

सोचते हैं हम भी कर ले इश्क़.. पर सुनते हैं इश्क़ में खर्चे बहुत हैं..