उसे भरम है अभी के वो नादान जीतेगा।
जो सच्चा होगा वही मेरी जान जीतेगा ।
तू डरता क्यूँ है इन झूठ के सौदागरों से ।
जंग जब भी होगी दावा है ईमान जीतेगा।।
Tag: व्यंग्य
हम मरेगें भी तो
हम मरेगें भी तो उस अंदाज से,
जिस अंदाज में लोग जीने को भी तरसते है।
जो कुरेद कर
जो कुरेद कर दिवार पे तुम्हारा नाम लिखा था,
ज़िन्दगी की सबसे लम्बी कहानी वही तो थी।
आँखों में भी
आँखों में भी कुछ सपने सो जाते हैं
सपनों में भी मुश्किल जब उनका आना लगता है
उनकी आँखों से
उनकी आँखों से आँखें मिली
और हमको नशा हो गया…
क्या इल्जा़म लगाओगे
क्या इल्जा़म लगाओगे मेरी आशिकी पर,
हम तो सांस भी तुम्हारी यादों से पूछ कर लेते है..
कब गुरुर बढ जाए ..
आईने का जाने कब गुरुर बढ जाए …
पत्थरों से भी दोस्ती निभाना जरुरी है..
दर्द आसानी से
दर्द आसानी से कब ‘पहलू’ बदल के निकला
आँख का तिनका बहुत आँख ‘मसल’ के निकला..
ऐसा तो कभी हुआ नहीं
ऐसा तो कभी हुआ नहीं,
गले भी मिले, और छुआ नहीं!
दरवाजे पर लिखा था..
दरवाजे पर लिखा था…मुझे बुलाना मत, मैं बहुत दुखी हूँ
सच्चा मित्र अंदर जाकर बोला…मुझे पढ़ना नहीं आता है।।