मैं तो हर पल ख़ुशी देती हूँ तुम्हें,
तुम ये गम लाते कहाँ से हो।।
Tag: वक्त शायरी
हुस्न वाले जब
हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का,
बड़ी सादगी से कहते है मजबूर थे हम।।
ना जाने कौनसी
ना जाने कौनसी दवा है उसके पास,
कुछ पल साथ गुजार लूं तो सुकून सा मिलता है।।
महक जाती है
महक जाती है मेरी रूह,
ये सुन के कही करीब ही है तू।।
दिन में काम
दिन में काम सोने नही देता,
रात में एक नाम सोने नही देता।।
तुम जब मेरा
तुम जब मेरा सब ले गए,
तो मुझे क्यों छोड़ गए।।
मिले थे एक अजनबी बनकर
मिले थे एक अजनबी बनकर,
आज मेरे दिल की जरूरत हो तुम।।
तुझसे मेरा रिश्ता
तुझसे मेरा रिश्ता क्या है,मालूम तो नही मगर,
तेरे लिए दुआ माँगना,
न जाने क्यो अच्छा लगता है..!!
दिलों कि बात
दिलों कि बात भले ही करता हो ज़माना लेकिन,
आज भी मुहब्बत चेहरों से ही शुरू
होती हैं..
खुशनसीब कुछ ऐसे हम
खुशनसीब कुछ ऐसे हम हो जायें,
तुम हो हम हो और इश्क़ हो जायें।।