ये सगंदिलो की दुनिया है,संभलकर चलना गालिब, यहाँ पलकों पर बिठाते है, नजरों से गिराने के लिए…
Tag: वक्त शायरी
मेरे मरने पर
मेरे मरने पर किसी को ज़यादा फर्क ना पड़ेगा..
बस एक तन्हाई रोएगी की मेरा हमसफ़र चला गया..
यहां गरीबों को
यहां गरीबों को मरने की जल्दी इसलिए भी है..
के जिंदगी की कशमकश में कफन महँगा ना हो जाएँ..
आँधियों जाओ अब करो
आँधियों जाओ अब करो आराम,
हम खुद अपना दिया बुझा बैठे
पहले ढंग से
पहले ढंग से तबाह तो हो ले मुफ़्त में उसे भूल जाएँ क्या …
सिर्फ पढने भर का
सिर्फ पढने भर का रिश्ता मत रखिये
कभी खैरियत भी तो पूछ लिया कीजिये..!!
यूँ ही आँखें किसी की
यूँ ही आँखें किसी की नम नहीं होतीं।
दिल टूटता है पहले, फिर बनते हैं मोती।
दिल की बातें
दिल की बातें दूसरों से मत कहो लुट जाओगे
आज कल इज़हार के धंधे में है घाटा बहुत
अब जी के बहलने की
अब जी के बहलने की है एक यही सूरत बीती हुई कुछ बातें हम याद करें फिर से
शेर ओ रूमान
शेर ओ रूमान के वो ख़्वाब कहाँ हैं तेरे वो नुक़ूश-ए-गुल-ओ-महताब कहाँ हैं तेरे