मेरी नज़र में

मेरी नज़र में तो सिर्फ तुम हो, कुछ और मुझको पता नहीं है तुम्हारी महेफिल से उठ रहा हूँ, मगर कहीं रास्ता नहीं है|

उसकी तनहाई का इलाज

उसकी तनहाई का इलाज नहीं मिलेगा
जिससे किसी का मिजाज नहीं मिलेगा ।
.
जीना होगा कुछ तो दुनिया के मुताबिक
अपने हिसाब का तो रिवाज नहीं मिलेगा।
.
ख्वाहिशों का नशा, इक उम्र तक ठिक हैं
उम्र निकलने पर कामकाज नहीं मिलेगा।
.
सजानी चाहिए, मजबूरियों से भी जिंदगी
जब तक मनचाहा सा साज नहीं मिलेगा।
.
आजमा लेना चाहिए जिंदगी को भी वर्ना
आखिरी वक्त सुनाने को राज नहीं मिलेगा।