छू गया जब कभी ख्याल तेरा,
दिल मेरा देर तक धड़कता रहा,
कल तेरा ज़िक्र छिड़ गया घर में,
और घर देर तक महकता रहा !
Tag: वक्त शायरी
ख्वाब कोई देखे नही
ख्वाब कोई देखे नही कई दिन से आमिर!
चैन से सोये हुए अरसा हो गया है !
ये जिंदगी और सजा
मोहब्बत तो खूब करती ये जिंदगी
और सजा भी खूब देती है
जैसे बादाम के शर्बत में मिर्च काली
मिला दी हो उसने|
फरियाद कर रही है
फरियाद कर रही है तरसी हुई निगाह!
किसी को देखे हुये अरसा हो गया है!
एक ही काफी है
दुआ तो एक ही काफी है गर कबूल हो जाए,
हज़ारों दुआओं के बाद भी मंजर तबाह देखे हैं ।
अंधों को दर्पण
अंधों को दर्पण क्या देना, बहरों को भजन सुनाना क्या.?
जो रक्त पान करते उनको, गंगा का नीर पिलाना क्या.?
मुस्कुराने पे शुरू हो
मुस्कुराने पे शुरू हो और रुलाने पे ख़त्म हो जाए,ये वही ज़ुल्म है जिसे लोग, मोहब्बत कहते हैं……
लंबी बातों से
लंबी बातों से मुझे कोई मतलब नहीं है,मुझको तो उनका जी कहना भी कमाल लगता है|
कोई नही आएगा
कोई नही आएगा मेरी जिदंगी मे
तुम्हारे सिवा,
एक मौत ही है जिसका मैं
वादा नही करता…….. ।।
सस्ता सा कोई
सस्ता सा कोई इलाज़ बता दो इस मोह्ब्बत का ..!
एक गरीब इश्क़ कर बैठा है इस महंगाई के दौर मैं….