दिल टुटने पर

दिल टुटने पर भी जो शख्स आपसे शिकायत तक न करे,
उससे ज्यादा मोहब्बत आपको कोई और नहीं कर सकता..

लिख दू कुछ

लिख दू कुछ ऐसा या कुछ ऐसा काम मैं कर जाउ,
फूट-फूट कर रोऐ दुनिया जिस दिन मैं मर जाउ|

वो हमे चाहे

वो हमे चाहे कितना भी बड़ा धोखा ही क्यों ना दे दे,
लेकिन दिल में उसे माफ़ करने की चाहत कही ना कही जरूर रहती है..