मौला तू भी

मौला तू भी कमाल करता है।

आँखे ब्लैक & व्हाइट देता है।

और ख़्वाब रंगीन दिखाता है ।

तुम हवा बन सको

तुम हवा बन सको , नाप लू में गगन
पर में कैसे लडू , तेज़ तूफ़ान से
और छोड़ा अगर तुमने तीर ए नज़र
ये परिंदा चला जायेगा जान से|