सबको फिक्र है अपने आप को सही साबित करने की..!
ज़िन्दगी, जिन्दगी नहीं कोई इल्जाम हो जैसे..!!
Tag: मौसम
इस दूनिया मेँ
सुनो.. इस दूनिया मेँ हर वो एक शख्स अकेला हैँ
जिसने सच्चे दिल से मोहब्बत की हैँ…!!
सुब्ह सवेरे कौन सी
सुब्ह सवेरे कौन सी सूरत फुलवारी में आई है
डाली डाली झूम उठी है कली कली लहराई है ।
अहसास की शिद्दत
नजदीक आ के देख मेरे अहसास की शिद्दत,
ये दिल कितना धड़कता है, तेरा नाम आने पर
मोहब्बत का शोर
वो तेरी-मेरी मोहब्बत का शोर ,
मेरे दिल को बनाए कितना विभोर ,
मैं जब भी उसे अपने कानों में दोहराती ,
तेरी कसम , तेरे नज़दीक और आती ,
बहुत आशिकाना था वो एक शोर ,
वो तेरी-मेरी मोहब्बत का शोर ।
वो रातों की तन्हाई का एक नज़ारा ,
जिसमे दोनों का दिल था सिर्फ बेचारा ,
वो तेरी कहानी अपने लबों से सुनाना ,
वो मेरी कहानी मेरे लबों से सुनते जाना ,
बहुत रंगीन था वो एक दौर ,
वो तेरी-मेरी मोहब्बत का शोर ।
उस शोर में थी दो दिलों की बेचैनी ,
जिसमे एक-दूजे को थी अपनी चाहत देनी ,
जिसमे थे अरमानों के पिघलते साए ,
ना रुकने वाले तूफ़ान तब थे आए ,
बहुत दिलकशी का था वो एक मोड़ ,
वो तेरी-मेरी मोहब्बत का शोर ।
मेरे अंदर की गर्मी तब जली थी तेरे आगे ,
उस शोर में भी तूने सुने थे मेरे वादे ,
तब लफ़्ज़ों पर कोई काबू नहीं था ,
उस रात सब कुछ बेकाबू हुआ था ,
बहुत सुरीले थे वो कुछ बोल ,
वो तेरी-मेरी मोहब्बत का शोर ।
मैं सुनने को तेरे दिल के दरवाज़ों का शोर ,
खड़ी थी दरवाज़े के पीछे छिप के चितचोर ,
तू सुनाने लगा जब मुझे अपनी बेहयाई ,
मैं गिराने लगी अपनी शर्म ~ ओ ~ हया की परछाई ,
बहुत नाज़ुक सा था वो एक जोड़ ,
वो तेरी-मेरी मोहब्बत का शोर ।
उस शोर में मेरी हँसी दब गई थी ,
उस शोर में तेरी हँसी मिल गई थी ,
उस शोर में साँसों का तूफाँ उठा था ,
उस शोर में धड़कनों पर पहरा लगा था ,
बहुत गहरा था वो जवानी का जोर ,
वो तेरी-मेरी मोहब्बत का शोर ।
मैं जब भी तुझे भुलाने की सोचूँ ,
उस शोर के ना मिलने की तड़प से मचलूँ ,
जिसमे हम दोनों फना जब हुए थे ,
सारी क़ायनात के दर्शन तब हुए थे ,
बहुत नशीली थी उस शोर की वो होड़ ,
वो तेरी-मेरी मोहब्बत का शोर ।
वो तेरी-मेरी मोहब्बत का शोर ,
मेरे दिल को बनाए कितना विभोर ,
मैं जब भी उसे अपने कानों में दोहराती ,
तेरी कसम , तेरे नज़दीक और आती ,
बहुत आशिकाना था वो एक शोर ,
वो तेरी-मेरी मोहब्बत का शोर ।।
Nazro’n me Qaid rehne de
Nazro’n me Qaid rehne de Ae berukkhhh..
Aankhon sy judaa hoke bhi Tere hi aashkk he..!
TERE HUSN KI TAPISH
TERE HUSN KI TAPISH KAHI JALA NA DE MUJHE TU KAR
MOHABBAT MUJHE ZRA AAHISTA AAHISTA
Umra bhar likhte rahe
Umra bhar likhte rahe fir
bhi warq sada raha…
…
Jane kya lafz the jo
humse kabhi tehreer naa huye…!!!
ashq bhari ankhein
Woh ashq bhari ankhein, yeh dard
bhare naale..
Allah na dikhlaye jo waqt-e-sehar
dekha..!
Iss ishq ke
Iss ishq ke hathon se hargiz na-mafar dekha..
Utni hi badhi hasrat jitna hi udhar dekha..!