उम्र छोटी है

उम्र छोटी है तो क्या.. जीवन का हरेक मंजर देखा हैं..! फरेबी मुस्कुराहटें देखी है.. बगल मे छुपा खंजर देखा हैं…

दूर रहा करो

दूर रहा करो यारो मुझसे टुटा हुआ हु चुभ भी सकता हू!! कभी हो मुखातिब तो कहूँ क्या मर्ज़ है मेरा, अब तुम दूर से पूछोगे तो ख़ैरियत ही कहेंगे।

हक तो बनता ही है

वैसे इतना हक तो बनता ही है मेरा तूम पर, दूआ है तुम्हें कोई मेरी तरह ना चाहें..!!

हमारे दिल की हालत

हमारे दिल की हालत गेसु-ए-महबूब जाने है परेशाँ की परेशानी परेशाँ ख़ूब जाने है !

हर वक्त मशगूल रहना

हर वक्त मशगूल रहना, धोखा है जिंदगी का .. कभी तन्हां भी बसर करो, आईने साफ दिखेंगे.!

तेरे चले जाने से

तेरे चले जाने से, मुझे ग़ज़लो का हुनर आया, लिखा पहले भी बहुत, पर असर अब आया..!!

कितने चूहे कुतर गए…

मज़हब, दौलत, ज़ात, घराना, सरहद, ग़ैरत, खुद्दारी, एक मुहब्बत की चादर को, कितने चूहे कुतर गए…

आज तन्हा हुए तो

आज तन्हा हुए तो एहसास हुआ कई घंटे होते हैं एक दिन में ……..

शब-ए-आरज़ू

हज़ार दर्द शब-ए-आरज़ू की राह में है कोई ठिकाना बताओ कि क़ाफ़िला उतरे|

जल्दी बुरा मान जाते हैं…

लोग इतनी जल्दी बात नहीं मानते जितनी जल्दी बुरा मान जाते हैं…

Exit mobile version