हाल ए दिल

बस मे होता गर हाल ए दिल बयाँ करना तो कसम से हम आईने को भी रुला देते…

मेरी बात सुन

मेरी बात सुन ‪‎पगली‬ अकेले ‪हम‬ ही शामिल नही है इस ‪जुर्म‬ में…. जब नजरे‬ मिली थी तो ‪‎मुस्कराई तू‬ भी थी.

शब्दों की प्यास

शब्दों की प्यास किसे है मुझे तो तुम्हारी खामोंशियों से इश्क है,,,

kitaab hain zindagi

Lamho ki ek kitaab hain zindagi, Saanso aur khyalo ka hissab hai zindagi Kuch jarurate puri kuch khwaishe aduri Bas inhi sawalon ka jawab hain zindagi.

दिल के उजले

दिल के उजले कागज़ पर हम कैसा गीत लिखें बोलो तुमको ग़ैर लिखें या अपना मीत लिखें नीले अम्बर की अंगनाई में तारों के फूल मेरे प्यासे होटों पर है अंगारों के फूल इन फूलों को आख़िर अपनी हार या जीत लिखें कोई पुराना सपना दे दो और कुछ मीठे बोल लेकर हम निकले हैं… Continue reading दिल के उजले

Kaarobaar Hai Mera

Mat poocho, kyaa kaarobaar hai mera…….. Mohabbat bechta hoon main…… Aaj ke in nafraton ke baazaron mein………

हुनर सीख लो

खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो,.. … सहारे कितने भी सच्चे हो एक दिन साथ छोड़ ही जाते हैं.

लो अपना बना कर..

सुनो… तुम ही रख लो अपना बना कर.. औरों ने तो छोड़ दिया तुम्हारा समझकर..!!

जो फरेबी हैं

सियासत हो या मोहब्बत…”यारो…!”.. जीतता वही हे जो फरेबी हैं….!

प्यास तो मर कर भी

प्यास तो मर कर भी नहीं बुझती ज़माने की, मुर्दे भी जाते जाते गंगाजल का घूँट मांगते है”..

Exit mobile version