कभी उनकी क़द्र करके देखो…
जो आपको बिन मतलब प्यार करते हैं..!!
Tag: प्यारी शायरी
रूठना मत कभी
रूठना मत कभी हमसे मना नही पायेंगे…..
तेरी वो कीमत है मेरी जिंदगी में कि शायद हम अदा नहीं कर पायेंगे…
मोहब्बत की तलाश
मोहब्बत की तलाश मैं निकले हो तुम अरे ओ पागल…
मोहब्बत खुद तलाश करती है, जिसे बर्बाद करना हो…
मैं इतनी छोटी कहानी भी
मैं इतनी छोटी कहानी भी न था,
तुम्हें ही जल्दी थी किताब बदलने की|
ये सच है
ये सच है की वो मेरी जिंदगी है,
और ये भी तो सच है की जिंदगी का कोई
भरोसा नहीं !!
सारे घर के उजाले का
सारे घर के उजाले का जिम्मा था मुझ पर,
जब बुझने लगा चिराग तो जलना पड़ा मुझे|
नमाजी हम भी है
नमाजी हम भी है लेकिन
तरीका अलग है अपना…..
नजर पढते है शिद्दत से
और सजदा दिल से करते है…..
मोहब्बत की दास्ताँ
मोहब्बत की दास्ताँ लिखने का हुनर तो आ गया,
पर महबूब को मनाने में, अब भी नाकाम हूँ मैं..!!
काश पता चल जाये
काश पता चल जाये उनको
मैं भी उनका एक पता हूँ।।
बुरा हो वक्त
बुरा हो वक्त तो सब आजमाने लगते हैं,
बड़ो को छोटे भी आंखे दखाने लगते हैं,
अमीर के घर भूल कर भी मत जाना,
हर एक चीज की कीमत बताने लगते है।