प्यार से तो ज़िन्दगी बरबाद होती होगी….. मगर उसके दर्द से दील आबाद रहता है …..
Tag: प्यारी शायरी
वो एक ही चेहरा
वो एक ही चेहरा तो नहीं सारे जहाँ में,
जो दूर है वो दिल से उतर क्यों नहीं जाता।
मैं अपनी ही उलझी हुई राहों का तमाशा,
जाते हैं जिधर सब, मैं उधर क्यों नहीं जाता।
सुना है इश्क की
सुना है इश्क की सजा मौत होती है…
तो लो मार दो हमे क्यूंकि प्यार करते है हम आपसे|
बे-नाम सा ये दर्द
बे-नाम सा ये दर्द ठहर क्यूँ नहीं जाता,
जो बीत गया है वो गुज़र क्यूँ नहीं जाता..
बेहोश आहिस्ता आहिस्ता…
कि आ रहा है अब होश हमें आहिस्ता आहिस्ता,
इश्क में जब हुए हम बेहोश आहिस्ता आहिस्ता…
तुझसे नाराज़ होकर
तुझसे नाराज़ होकर कहाँ जाएँगे…
रोएँगे तड़पेंगे फिर लौट आएँगे
ये जो तेरा
ये जो तेरा होकर भी ना होने का अहसास है…
बस ये अधूरापन ही मुझे जीने नहीं देता|
सफ़र में धूप तो होगी
सफ़र में धूप तो होगी, जो चल सको तो चलो..
सभी है भीड़ में, तुम भी निकल सको तो चलो.!
उम्र भर ख़्वाबों की
उम्र भर ख़्वाबों की मंज़िल का सफ़र जारी रहा,
ज़िंदगी भर तजुरबों के ज़ख़्म काम आते रहे…
बस इतना ही
बस इतना ही जाना है मुझे तुमने
दूर ही रहो जितना, जेहन में उतर आऊंगा|