अब तो आंखे भी

अब तो आंखे भी थक गई तेरी याद में रोते-रोते,कम्बख्त दिल है कि तुजे भुलाना ही नही चाहता|

कैसे अजीब क़िस्से हैं….

वक़्त के अपने भी कैसे अजीब क़िस्से हैं…. मेरा कटता नहीं .. और उनके पास होता नहीं

उसका इंतजार और नींद

ये रात…..उसका इंतजार और नींद का बोझ, अगर मोहब्बत ना करता तो कब का सो गया होता मैं . .

तू मिल मुझे रात के रस्ते

तू मिल मुझे रात के रस्ते मै ख्वाबों कों सजाता हूँ…! तू मौसम ईश्कनुमा करदे मोहोब्बत को मैं लाता हूँ…!

गुंचे ने कहा कि

गुंचे ने कहा कि इस जहाँ में बाबा ये एक तबस्सुम भी किसे मिलता है|

जुड़ने लगा है

जुड़ने लगा है दिल का हर टुटा टुकड़ा कमबख्त फिर न किसी से मुहब्बत हो जाये.. ।।

होना है मेरा क़त्ल

होना है मेरा क़त्ल ये मालूम है मुझे….. . . . लेकिन ख़बर नहीं कि मैं किसकी नज़र में हूँ…..!!

उसने पुछा के

उसने पुछा के सबसे ज्यादा क्या पसन्द है तुम्हे… हम बहुत देर तक उसे देखते रहे के शायद वो समझ जाये…

खुद ही रोये

खुद ही रोये और रो कर चुप हो गए… यही सोचकर की, काश कोई अपना होता तो रोने न देता …

शिकायतों की पाई-पाई

शिकायतों की पाई-पाई जोड़कर रखी थी मैंने,,, उसने गले लगाकर सारा हिसाब बिगाड़ दिया…

Exit mobile version