बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमकोपर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमकोन रही तमन्ना अब किसी जन्नत कीतेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको|
Tag: पारिवारिक शायरी
तमन्ना जब किसी की
तमन्ना जब किसी की नाकाम होती है, जिन्दगी उस की एक उदास शाम होती है,दिल के साथ दौलत ना हो जिस के पास, महोब्बत उस गरीब की निलाम होती|
दिल को हमसे चुराया
दिल को हमसे चुराया आपने,
दूर होकर भी अपना बनाया आपने,
कभी भूल नहीं पायेंगे हम आपको,
क्योंकि याद रखना भी तो सिखाया आपने…
जिन्दगी की राहों में
जिन्दगी की राहों में बहुत से यार मिलेगेंहम क्या हमसे भी अच्छे हजार मिलेगेंइन अच्छों की भीड में हमे ना भूला देनाहम कहॉ आपको बार बार मिलेगें |
काश खुशियों की
काश खुशियों की कोई दुकान होतीहमें भी उसकी पहचान होतीभर देते आपकी जिन्दगी को खुशियों सेकिमत चाहे उसकी हमारी जान होती |
सहम जाता हूँ
सहम जाता हूँ चाय की प्याली भी छूटने पर।
खुदा ही जाने किस हद तक खोया है मैंने।।
तुने थामा है
तुने थामा है मेरा हाथ उस पार जाने के लिये……..
और मेरी एक ही तमन्ना है कि कभी किनारा न आए……❗❗❗
मिट चले मेरी उम्मीदों की
मिट चले मेरी उम्मीदों की तरह हर्फ़ मगर,
आज तक तेरे खतों से तेरी खुश्बु ना गई।
तू मुझे गुनहगार
तू मुझे गुनहगार साबित करने की
ज़हमत ना उठा..
बस ये बता, क्या-क्या कुबूल करना है…
घमण्ड से भी अक्सर
घमण्ड से भी अक्सर खत्म
हो जाते हैं कुछ रिश्ते..
कसूर हर बार गलतियों का नहीं
होता..