Aisa kuch kar ki teri aankhon mein kho jao,Aisa
kuch kar ki teri bahon mein so jao..Kar apni
mohabbat ka jadu kuch aisaKi mein sab bhul kar
tera ho jao..
Tag: दर्द शायरी
Qabool Hai Qabool Hai..
Badi Shiddat Se Intezar Hai Uss Sawal Ke Jawab
Ka
Jis Ke Jawab Mein Wo Aur Main Dono Kahenge
Qabool Hai Qabool Hai Qabool Hai..
ख़बर दे गए
ख़बर दे गए जमाने को शरमा के तुम……..!
लोग समझ गए की हमारा तुमसे कुछ रिश्ता है..
ख्वाहिशों कि जमीन
ख्वाहिशों कि जमीन को जो विरान किया हैं तूने
ए जिंदगी मुझे बार बार, यूँ हैरान किया हैं तूने।
.
किसी को भी मुझसे अब शिकायत नहीं रहती
देख किस कदर, मुझे परेशान किया हैं तूने।
.
अंदाजा नहीं लगता अब कल को लेकर खुद का
ये किस तरह का मुझ को, इक तूफान किया हैं तूने
.
दिल पे नहीं लगती हैं, अब हालातों कि मार
बढ़ती उम्र के साथ साथ यूँ नादान किया हैं तूने।
मौत की जिद
वो तो मौत की जिद थी.. सो उसकी ही चली ..वरना
टक्कर अच्छी दी थी मेरे मुल्क के सिपाही ने.
रुख तस्वीर का
तस्वीर का रुख
तस्वीर का रुख एक नहीं दूसरा भी है;
खैरात जो देता है वही लूटता भी है;
ईमान को अब लेके किधर जाइयेगा आप;
बेकार है ये चीज कोई पूछता भी है;
बाज़ार चले आये वफ़ा भी, ख़ुलूस भी;
अब घर में बचा क्या है कोई सोचता भी है;
वैसे तो ज़माने के बहुत तीर खाये हैं;
पर इनमें कोई तीर है जो फूल सा भी है;
इस दिल ने भी फ़ितरत किसी बच्चे सी पाई है;
पहले जिसे खो दे उसे फिर ढूँढता भी है।
टूटने के बाद भी बस
टूटने के बाद भी बस तेरे लिए धड़कता है।
लगता है दिमाग ख़राब हो गया है मेरे दिल का।।
मेरे तजुर्बे ने मुझे इतना
मेरे तजुर्बे ने मुझे इतना सिखाया है… ‘समझदारी’…
समझदार बनने से नहीं …’जिम्मेदार’ बनने से आती है ।
मुकम्मल ही न हुई
हमसे मुकम्मल ही न हुई कभी ऐ ज़िन्दगी तालीम तेरी…!
शागिर्द कभी हम बन ना सके और उस्ताद तूने बनने न दिया.!!
पर्दे डाल लीजिये
टाट के सही.. पर्दे डाल लीजिये साहब
घर का राज कहते है ये बेलिबास दरवाजे