आख़िरश दौड़ में

आख़िरश दौड़ में वोही जीता उसकी बैसाखियाँ सुनहरी थी|

जरा अपना ध्यान

जरा अपना ध्यान रखना दोस्तो…., सुना है इश़्क इसी मौसम में शिकार करता है|

आदत हुई भी

आदत हुई भी तो उसकी हुई.. जिससे तमाम उम्र हम परहेज करते रहे..!

चलते चलते थक कर

चलते चलते थक कर पूँछा पाँव के ज़ख़्मी छालों ने…. बस्ती कितनी दूर बना ली दिल में बसने वालों ने….

कामयाब लोग अपने फैसले से

कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है, और नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल देते है।

यूँ ना खींच मुझे

यूँ ना खींच मुझे अपनी तरफ बेबस कर के, ऐसा ना हो के खुद से भी बिछड़ जाऊं और तू भी ना मिले .!

तुमसे मोहब्बत की

तुमसे मोहब्बत की होती तो शायद तुम्हें भुला भी देते, इबादत की है, मरते दम तक सजदे करेंगे..

लगाकर आग दिल में

लगाकर आग दिल में अब तुम चले हो कहाँ…. अभी तो राख उड़ने दो तमाशा और भी होगा |

जमीर ही आँख

जमीर ही आँख नही मिलाता वरना, चेहरा तोआईने पर टूट पड़ता है….

गम ऐ बेगुनाही

गम ऐ बेगुनाही के मारे है,, हमे ना छेडो.. ज़बान खुलेगी तो,, लफ़्ज़ों से लहू टपकेगा.

Exit mobile version