मँज़िले बड़ी ज़िद्दी होती हैँ

मँज़िले बड़ी ज़िद्दी होती हैँ , हासिल कहाँ नसीब से होती हैं ! मगर वहाँ तूफान भी हार जाते हैं , जहाँ कश्तियाँ ज़िद पर होती हैँ !

ये सफ़र से..

ये सफ़र से.. ख़ुद से ख़ुद में था लोग समझे शहर से शहर बदला !!

खुशियों का रंग

खुशियों का रंग दर्द की तस्वीर बदल दे अब तो हमारे पाँव की ज़ंज़ीर बदल दे… लिक्खा नही नसीब में तूने वो एक शख्स मौला तू मेरे हाथ की तकदीर बदल दे

रोयेगा वही जिसने ‪‎

रोयेगा वही जिसने ‪‎महसुस‬ किया है सच्चे ‪‎प्यार‬ को, मतलब‬ की ‎चाहत रखने वालो को कोई ‪फर्क‬ नहीं पड़ता |

किस हक़ से

किस हक़ से मांगू तुमसे तुम्हारा वक़्त ना वक़्त मेरा है और ना तुम मेरे हो ..

भरोसा खुद पर रखो

भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाता है…!!! और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाता है…!!!

तकलीफ ये नही की

तकलीफ ये नही की किस्मत ने मुझे धोका दिया मेरा यकिन तुम पर था, किस्मत पर नही..

चले जायेंगे तुझे

चले जायेंगे तुझे तेरे हाल पर छोड़कर,कदर क्या होती है ये तुझे वक़्त सिखाएगा।

मत जियो उसके लिए

मत जियो उसके लिए जो दुनिया के लिए खूबसूरत हो | जियो उसके लिए जो तुम्हारी दुनिया खूबसूरत बनाये|

यूँ चुराकर नही

यूँ चुराकर नही लाया करते दुसरो की शेर-ओ शायरी को कुछ अपने लफ़्ज़ों पर भी तो एतबार रखिये|

Exit mobile version