उल्फत की जंजीर

उल्फत की जंजीर से डर लगता हैं,
कुछ अपनी ही तकदीर से डर लगता हैं,

जो जुदा करते हैं, किसी को किसी से,
हाथ की बस उसी लकीर से डर लगता हैं..

मुश्किल होते हे

‪#‎life‬ में दो शब्द.
कहने काफी मुश्किल होते हे..
पहली बार किसी अजनबी से ” ‪#‎hi‬”, ओर
आखरी बार किसी अपने से ” ‪#‎good_By‬” …

दिया है रब ने

दिया है रब ने सबकुछ तो फिर फरियाद क्या करें..
दिल हो चाहत से परेशान तो जज़बात क्या करें..
आप सोचते होगे कि आज मुझे याद नहीं किया…
जब कभी भूले ही नहीं तुम्हें तो याद क्या करें।

हसीन ख़्वाब है

ज़िन्दगी क्या है?
एक हसीन ख़्वाब है,
जिस को जीने की चाहत होनी चाहिये,
ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये!

अपनी कोशिश को

सफलता कभी भी ‘पक्की’ नहीं होती,

तथा असफलता कभी भी ‘अंतिम’ नहीं होती !!

इस लिए अपनी कोशिश को,

तब तक जारी रखो,

जबतक आपकी ‘ जीत ‘,

एक ‘इतिहास’ ना बन जाये!!

तेरे बिना ये

तेरे बिना ये जिन्दगी कितनी अँधूरी हैँ,
तेरे पास ना होने कि क्या मजबूरी हैँ,

अगर तू कहेतो ये जिन्दगी गमोमे गुजार दू,
सिर्फ तेरी आवाज सुननेकी चाहत अँधूरी हैँl