“समझदार” एक मै हूँ बाकि सब “नादान”.. बस इसी भ्रम मे घूम रहा आज कल हर “इंसान”.!!
Tag: हिंदी
तरीके बदल जाते है
नसीहतें और दुआए बदलती नहीं है.. देने वाले लोग और तरीके बदल जाते है..
ज्यादा मुश्किल है
ज़ुबान की हिफाज़त….. दौलत से ज्यादा मुश्किल है…
बस इतना कहूगाँ
जो बुरे वक्त मेँ मेरे साथ था उनके लिए मैँ बस इतना कहूगाँ….. मेरा अच्छा वक्त सिर्फ तुम्हारे लिए होगा…..!!
Logon k liye
Kanoon to Sirf Bure Logon k liye hota hai……… Ache Log to Sharm se hi Mar jaate hai…….
यहाँ तो बेचने वाले
नशेमन ही के लुट जाने का ग़म होता तो क्या ग़म था, यहाँ तो बेचने वाले ने गुलशन बेच डाला है।
अधूरी होती है
सबकी अपनी अपनी कहानी होती है, किसी की पूरी तो किसी की अधूरी होती है । … … मेरी अधूरी है ।
कुछ खटकता तो है
कुछ खटकता तो है पहलू में मेरे रह रह कर, अब ख़ुदा जाने तेरी याद है या दिल मेरा।
दिल झुकाना पड़ता है
सर झुकाने से नमाज़ें अदा नहीं होती, दिल झुकाना पड़ता है इबादत के लिए..
दिल थक जाता है
एक सफ़र ऐसा भी होता है जिसमें पैर नही दिल थक जाता है…!