फुरसत में ही याद कर लिया करो हमें,
दो पल मांगते है पूरी जिंदगी तो नही।।
Tag: हिंदी शायरी
तुझको खबर नहीं
तुझको खबर नहीं मगर एक बात सुन ले,
बर्बाद कर दिया तेरे कुछ दिनों के प्यार ने।।
लिखते है सदा
लिखते है सदा उन्हीं के लिए,
जिन्होंने हमे कभी पढ़ा ही नहीँ।।
तेरा साथ छूटा है
तेरा साथ छूटा है सम्भलने में वक्त तो लगेगा,
हर चीज़ इश्क़ तो नहीं की इक पल में हो जाए।।
कभी फूर्सत मिली
कभी फूर्सत मिली तो तेरी ज़ूल्फ भी सूलझाउंगा
आज ऊलझा हूवा हूं हालात को सूलझाने मे
मेरी मोहब्बत में
मेरी मोहब्बत में न थी वो आग जो तुझे जला सके,
और तेरी मोहब्बत में मैं इतना जला की लोग मेरी राख भी ना उठा सके।।
मेरी हर बात का
मेरी हर बात का जवाब था उसके पास,
एक गहरी खामोशी।।
कितनी आसानी से
कितनी आसानी से तुम्हारा जाना हुआ,
रोका भी नही रुके भी नही पूछा भी नही सुना भी नही।।
दिल में आया था
दिल में आया था कोई,
जल्दी में था सो चला गया।।
चल तुझे दिखा दू
चल तुझे दिखा दू अपने दिल की वीरान गलिया,
शायद तुझे तरस आ जाए मेरी उदास जिंदगी पर।।