सौदेबाजी का हुनर कोई उनसे सीखे.., गालों का तिल दिखा कर सीने का दिल ले गयी …!!!
Tag: हिंदी शायरी
बेचैन निकलने को है
बेचैन निकलने को है, हसरत का जनाज़ा । है आखिरी मौक़ा, तुझे आना है तो आजा ।।
प्यार अधूरा ही रहता है
मैंने कहा प्यार अधूरा ही रहता है अक्सर वो हँसते हुए बोली पूरा करके खत्म नहीं करना है मुझे.!!
काश के वो लौट आये
काश के वो लौट आये मुझसे ये कहने , की तुम कोन होते हो मुझसे बिछड़ने वाले ??
यूँ ही वो दे रहे है
यूँ ही वो दे रहे है क़त्ल की धमकियाँ, हम कौन से ज़िंदा है जो मर जाएंगे !!
तुम ये मत समझना
तुम ये मत समझना की मुझे कोई और नहीं चाहता, मौत तो तुमसे पहेले ही हमसफ़र बन बैठी है !!
संगदिलों की दुनिया है
संगदिलों की दुनिया है ये, यहाँ सुनता नहीं फ़रियाद कोई, यहाँ हँसते है लोग तभी, जब होता है बरबाद कोई !!
आज मैंने दिल के
आज मैंने दिल के जज्बात भेजे, तुमने फिर भी अलफ़ाज़ ही समझे !!
उदास रहता है
उदास रहता है मोहल्ले में बारिशों का पानी आजकल, सुना है कागज के नाव बनाने वाले बच्चे बङे हो गए है !!
उन्होंने ही रुलाया है
उन्होंने ही रुलाया है मुझको हर बार, जो कहते थे की तेरे चेहरे की उदासी गँवारा नहीं हमें !!