उल्टी हो गईं

उल्टी हो गईं सब तदबीरें कुछ न दवा ने काम किया
देखा इस बीमारी-ए-दिल ने आख़िर काम तमाम किया|

बहुत देर करदी

बहुत देर करदी तुमने मेरी धडकनें महसूस करने में..!​

.
​वो दिल नीलाम हो गया, जिस पर कभी हकुमत तुम्हारी थी..!​

वो इस तरह

वो इस तरह मुस्कुरा रहे थे , जैसे कोई गम छुपा रहे थे……!
.
बारिश में भीग के आये थे मिलने, शायद वो आंसु छुपा रहे थे…!!