बडे अजीब लोग

बडे अजीब लोग हमने देखे चलते-फिरते यहाँ
खुद की जीत के लिए औरों को बदनाम करते सब यहाँ !!

जवानी में जिंदगी

जवानी में जिंदगी के रिवाज बदल जाते हैं,
उम्र बदलने के साथ अंदाज बदल जाते हैं,,

खुशनुमा आलम हो और हुस्न हो अगर साथ,
तो अच्छे अच्छों के हुजूर मिजाज बदल जाते हैं|