तुम ये मत समझना की मुझे कोई और नहीं चाहता,
मौत तो तुमसे पहेले ही हमसफ़र बन बैठी है !!
Tag: शायरी
संगदिलों की दुनिया है
संगदिलों की दुनिया है ये, यहाँ सुनता नहीं फ़रियाद कोई,
यहाँ हँसते है लोग तभी, जब होता है बरबाद कोई !!
आज मैंने दिल के
आज मैंने दिल के जज्बात भेजे,
तुमने फिर भी अलफ़ाज़ ही समझे !!
उदास रहता है
उदास रहता है मोहल्ले में बारिशों का पानी आजकल,
सुना है कागज के नाव बनाने वाले बच्चे बङे हो गए है !!
उन्होंने ही रुलाया है
उन्होंने ही रुलाया है मुझको हर बार,
जो कहते थे की तेरे चेहरे की उदासी गँवारा नहीं हमें !!
अपनी खुशियों की
अपनी खुशियों की चाबी किसी को न देना,
लोग अक्सर दुसरो का सामान खो देते है !!
कुछ अजीब सा
कुछ अजीब सा रिश्ता है उसके और मेरे दरमियां;
ना नफरत की वजह मिल रही है ना मोहब्बत का सिला..!
इतना याद ना आया
इतना याद ना आया करो की रातभर सो ना सकू,
दोपहर को जब आंख खुलती है तो घरवाले नाश्ता नहीं देते !
मंजूर है तेरे
मंजूर है तेरे हर फैसले, दूर जाने की वजह.. कि मजबूरी होगी कोई तेरी,
आँसू पोंछ ले पगली, मैने कब कहा तेरी बात पर यकीऩ नहीं…
लोग रहते हैं
लोग रहते हैं मकानों को महल बना कर,
और मेरा भगवान मिट्टी की मूरत में रहता है…