ऐ ज़िंदगी अब तू ही रुठ जा मुझसे, ये रुठे हुए लोग मुझसे मनाए नहीं जाते…|
Tag: शायरी
मत सोना किसी के
मत सोना किसी के कंधे पे सर रख कर जब वो बिछड़ते है तो तकिये पे भी नींद नहीं आती.
जो मिलते हैं
जो मिलते हैं, वो बिछड़ते भी हैं, हम नादान थे…!! एक शाम की, मुलाकात को, जिंदगी समझ बैठे…!!
एक बात पूछें
एक बात पूछें तुमसे.. जरा दिल पर हाथ रखकर फरमायें.. जो इश्क़ हमसे शीखा था .. अब वो किससे करते हो |
सोचा याद न करके
सोचा याद न करके थोड़ा तड़पाऊं उनको! किसी और का नाम लेकर जलाऊं उनको! पर चोट लगेगी उनको तो दर्द मुझको ही होगा! अब ये बताओ किस तरह सताऊं उनको!
सौदेबाजी का हुनर
सौदेबाजी का हुनर कोई उनसे सीखे.., गालों का तिल दिखा कर सीने का दिल ले गयी …!!!
बेचैन निकलने को है
बेचैन निकलने को है, हसरत का जनाज़ा । है आखिरी मौक़ा, तुझे आना है तो आजा ।।
प्यार अधूरा ही रहता है
मैंने कहा प्यार अधूरा ही रहता है अक्सर वो हँसते हुए बोली पूरा करके खत्म नहीं करना है मुझे.!!
काश के वो लौट आये
काश के वो लौट आये मुझसे ये कहने , की तुम कोन होते हो मुझसे बिछड़ने वाले ??
यूँ ही वो दे रहे है
यूँ ही वो दे रहे है क़त्ल की धमकियाँ, हम कौन से ज़िंदा है जो मर जाएंगे !!