लाख कसमें ले लो किसी से..
छोड़ने वाले छोड़ ही देते हैं…
Tag: शायरी
बरबाद कर देती है
बरबाद कर देती है मोहब्बत हर मोहब्बत करने वाले को क्यूकि इश्क़ हार नही मानता और दिल बात नही मानता..!!
समझदार ही करते है
समझदार ही करते है अक्सर गलतिया,
कभी देखा है किसी पागल को मोहब्बत करते..!!
मैं इसे इनाम समझूँ
मैं इसे इनाम समझूँ या सजा का नाम दूँ ,
उंगलियाँ कटते ही तोहफे में अंगूठी मिल गयी …
वो यूँ मिला था
वो यूँ मिला था कि जैसे कभी न बिछड़ेगा…
वो यूँ गया कि कभी लौट कर नहीं आया… !!!
शब्दों को अधरों पर
शब्दों को अधरों पर रखकर दिल के भेद ना खोलो,
मैं आँखों से सुन सकता हूँ तुम आँखों से बोलो।
कोई पूछे मेरे बारे में
कोई पूछे मेरे बारे में,
तो कह देना इक लम्हा था जो गुज़र गया।
कोई पूछे तेरे बारे में,
मैं कह दूंगा इक लम्हा था जो मैं जी गया।
कुछ महकी-महकी यादें
कुछ उम्मीदें, कुछ सपने, कुछ महकी-महकी यादें,
जीने का मैं इतना ही सामान बचा पाया हूँ।
वो जो तस्वीर से
वो जो तस्वीर से गुफ़्तगू का हुनर जानते हैं …
कहाँ है मोहताज किसी से बातचीत के।
हौंसला तुझ में
हौंसला तुझ में न था मुझसे जुदा होने का;
वरना काजल तेरी आँखों का न यूँ फैला होता।