लाजवाब है वो इंसान जो सदा हँसते है,
गम छुपाकर अपने औरों के दिल में बसते है !!
Tag: शर्म शायरी
तुझसे बात करके
तुझसे बात करके ही चेहरे का रंग बदल जाता है
ओर लोग पूछते है दवा का नाम कया है…
चेहरे बदल-बदल कर
चेहरे बदल-बदल कर मिलते है लोग मुझसे…. इतना बुरा सुलूक क्यूँ मेरी सादगी के साथ|
खता हो गयी तो
खता हो गयी तो,सजा सुना दो,दिल में इतना दर्द क्यूँ है,वजह बता दो,!देर हो सकती है,याद करने में जरुर,लेकिन तुम्हें भुला देंगे,ये ख्याल दिल से मिटा दो…।।
तबाह हूँ तेरे प्यार मे …
तबाह हूँ तेरे प्यार मे …तुझे दूसरों का ख्याल है..
कुछ मेरे मसले पर भी गौर कर …मेरी तो जिन्दगी का सवाल है..
मेरी जिंदगी में
मेरी जिंदगी में रहोगे तुम उमर भर… अब चाहे प्यार बन कर या रहो दर्द बन कर|
निगाह ए इश्क
निगाह ए इश्क का अब क्या करे जनाब
जब भी देखा तुम्हे बेपनाह देखा|
कभी मना लिया करो….
रिश्तों को बस
इस तरह से बचा लिया करो
.
कभी मान जाया करो
कभी मना लिया करो….
अब हिचकियाँ आती हैं
अब हिचकियाँ आती हैं तो पानी पी लेते हैं
ये वहम छोड़ दिया हैं कि कोई याद करता हैं…
खत्म हो जाते है
शक से भी खत्म हो जाते है रिश्ते
हर बार कसूर गलतियो का नी होता|