चलो तोड़ते हैं आज मोहब्बत के सारे के उसूल अपने,
अब से बेवफाई और दगाबाज़ी दोनों हम करेंगे!
Dil ke jazbaati lafzon ki ek mehfil ! | दिल के जज्बाती लफ्जो की एक महफ़िल !
चलो तोड़ते हैं आज मोहब्बत के सारे के उसूल अपने,
अब से बेवफाई और दगाबाज़ी दोनों हम करेंगे!
यूँ तो मशहूर हैं अधूरी मोहब्बत के, किस्से बहुत से…!!
मुझे अपनी मोहब्बत पूरी करके, नई कहानी लिखनी
सफ़र-ए-ज़िन्दगी में
इक तेरे साथ की ख़ातिर..!!
उन रिश्तों को भी
नज़रअंदाज़ किया जो हासिल थे..!!
ज़िन्दगी मिली भी तो क्या मिली,
बन के बेवफा मिली…..
इतने तो मेरे गुनाह भी ना थे,
जितनी मुझे सजा मिली..
सफ़र-ए-ज़िन्दगी में
इक तेरे साथ की ख़ातिर..!!
उन रिश्तों को भी
नज़रअंदाज़ किया जो हासिल थे..!!
आइना फिर आज रिश्वत लेते पकड़ा गया…
दिल में दर्द था, फिर भी चेहरा हँसता हुआ दिखाई दिया….!
बारिश में रख दो इस जिंदगी के पन्नों को,
कि धुल जाए स्याही,
ज़िन्दगी तुझे फिर से लिखने का
मन करता है कभी- कभी।।
मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी किसी और दुनियाँ में,
. . .
इधर तो हम पर जो गुज़री है हम ही जानते हैं…
जिंदगी जख्मो से भरी हैं वक़्त को मरहम बनाना सीख लो ,
हारना तो मौत के सामने फिलहाल जिंदगी से जीतना सीख लो…
जख्म तो हम भी अपने दिल पर तुमसे भी गहरे रखते हैं,…
पर हम अपने जख्मों पर मुस्कुराहटों के पहरे रखते है..!!