ये अलग बात है

ये अलग बात है की दिखाई न दे मगर शामिल जरूर होता है,
खुदकुशी करने वाले का कोई न कोई कातिल जरूर होता है !!❗❗❗

मुस्कुराते पलको पे

मुस्कुराते पलको पे सनम चले आते हैं,
आप क्या जानो कहाँ से हमारे गम आते हैं,
आज भी उस मोड़ पर खड़े हैं, जहाँ किसी ने कहा था,
कि ठहरो हम अभी आते हैं..

कभी नीम सी

कभी नीम सी जिंदगी ।
कभी नमक सी जिंदगी ।

मैं ढूंढता रहा उम्र भर
एक शहद सी जिंदगी।

ना शौक बङा दिखने का…
ना तमन्ना भगवान होने की…

बस आरजू जन्म सफल हो….
कोशिश “इंसानं” होने की.