इश्क़ ” का बँटवारा , रज़ामन्दी से हुआ …
चमक उन्होंने
बँटोरी , तड़प हम ले आये !
Dil ke jazbaati lafzon ki ek mehfil ! | दिल के जज्बाती लफ्जो की एक महफ़िल !
इश्क़ ” का बँटवारा , रज़ामन्दी से हुआ …
चमक उन्होंने
बँटोरी , तड़प हम ले आये !
करने गये थे उनसे तगाफुल का हम गिला..
की एक ही निगाह
कि हम खाक हो गये..!
Aaj phir baithe hain ek hichki ke intezar mein
pata to chale wo kab hamein yaad karte hain
ज़िंदगी हमारी यूँ सितम हो गयी;
ख़ुशी ना जाने कहाँ दफ़न हो गयी;
बहुत लिखी खुदा ने लोगों की मोहब्बत;
जब आयी हमारी बारी तो
स्याही ही ख़त्म हो गयी
आईना देख के तसल्ली
हुई
कोई तो है इस घर मे
जो जानता है हमे
किसी को न पाने से ज़िंदगी
खत्म नहीं हो जाती,
पर किसी को पा के खो देने के बाद कुछ बाकी
नहीं बचता
लत लग गयी है मुझें तो, अब तुम्हारे साथ की..
पर गुनहगार किसको कहूँ, खुद को या तेरी अदाओं को।….
वो खुद ही ना छुपा शके अपने चेहरे को नकाब मेँ…..,
बेवजह हमारी आँखो पे इल्जाम लगा दिया….!!!
बस्ता बचपन और कागज़ छीन कर
तुमने बच्चों की हथेली बेच दी
गाँव में दिखने लगा बाज़ारपन
प्यार सी वो गुड़ की भेली बेच दी
आज तोहफा लाने निकला था शहर में तेरे लिए,
कम्बखत खुद से सस्ता कुछ ना मिला।।
बहुत अमीर होती है ये शराब
की बोतलें…
पैसा चाहे जो भी लग जाए पर सारे ग़म ख़रीद
लेतीं है…