आज एक दुश्मन ने धीरे से कान में कहा,
यार इतना मत मुस्कुराया कर बहोत जलन होती है !!
Tag: वक्त शायरी
खुशी से गुजार दे
दिल दे तो इस मिजाज का परवरदिगार दे, जो रंज की घड़ी भी खुशी से गुजार दे।
एक हँसती हुई परेशानी
एक हँसती हुई परेशानी, वाह क्या जिन्दगी हमारी है।
हम जिंदगी में
हम जिंदगी में बहुत सी चीजे खो देते है,
नहीं जल्दी बोल कर और हाँ देर से बोल कर..
गीली आँखों का दर्द
गीली आँखों का दर्द कुछ ख़फ़ा सा है…
—
—
ये जो सीने में धड़कता है बेवफ़ा सा है…
कभी पिघलेंगे पत्थर भी
कभी पिघलेंगे पत्थर भी मोहब्बत की तपिश पाकर,
.
.
बस यही सोच कर हम पत्थर से दिल लगा बैठे….!!
जो जहर हलाहल है
जो जहर हलाहल है वो ही अमृत है नादान, मालूम नही तुझको अंदाज है पीने के ।।
तेरा प्यार मुझको
तेरा प्यार मुझको तड़पाता ही रहता है!
तेरा ख्वाब मुझको तरसाता ही रहता है!
बन चुकी है जिन्द़गी जुल्मों-सितम की यादें,
मेरा नसीब मुझको तो रुलाता ही रहता है!
अमल से ज़िंदगी
अमल से ज़िंदगी बनती है जन्नत भी जहन्नम भी
ये ख़ाकी अपनी फ़ितरत में न नूरी है न नारी है|
थी विरह की रात
थी विरह की रात वो और दर्द बेशुमार था…!!!
.
.
रोते रोते हँस दिया न जाने कैसा प्यार था…!!!